अगर आप भी देखना चाहते है 26 जनवरी की परेड, मात्र 20 रूपये में घर बैठे हो जाएगी टिकट बुक

Republic Day Parade: 26 जनवरी आने वाली है। दिल्ली में 26 जनवरी को भव्य कार्यकर्म होता है। सबका मन होता है की वो कार्यक्रम में शामिल हो। पर पता नहीं होता हैं की आप कैसे टिकट बुक करें तो कोई बात नहीं , इसी को देखते हुए आपके लिए खबर लेकर आये है। भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। धूमधाम से आयोजित होने वाले परेड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग कर सकते है।
लोगो को लगता है की कार्यक्रम की टिकट बहुत महंगी होती है पर ऐसा नहीं है , सिर्फ 20 रूपये में आपको कार्यक्रम की टिकट मिल जायेगी। गणतंत्र दिवस परेड के लिए आपको महज 20 और 100 रूपये में टिकट मिल जाएगी। वही बीटिंग स्ट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की टिकट 20 रूपये और बीटिंग स्ट्रीट सेरेमनी की टिकट 100 रूपये में मिल जायेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
ऐसे बुक कर सकते है ऑनलाइन टिकट बुक (Republic Day Parade)
वही आपको बता दे, ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको रक्षा मंत्रालय की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या आप सीधे aamantran mod gov in इस लिंक पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते है। यहां आपको Book Your Ticket here पर क्लिक करना होगा। यहां फिर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा। जिसे भरकर आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी। इसके आलावा आप 'Amantaran ' मोबाइल एप डाउनलोड करके भी टिकट बुक कर सकते है।
ऐसे भी ऑफलाइन टिकट करें बुक (Republic Day Parade)
ऑनलाइन बुकिंग टिकट के बारे में आपको NMF न्यूज़ ने बता दिया ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको दो से पांच जनवरी के बीच सेना भवन गेट नंबर - 2 , प्रगति मैदान गेट नंबर -1 , शास्त्री भवन गेट नंबर -3 , राजीव चौक गेट नंबर - 7 , 8 और जनता मंतर के पास टिकट मिलेगा।
बीटिंग स्ट्रीट सेरेमनी भी गणतंत्र दिवस परेड दिवस ही हिस्सा है। 29 जनवरी को ये आयोजित किया जाता है। आप इसके लिए टिकट बुक कर सकते है। आपको अगर और अधिक जानना हो तो आप rastraparv mod gov in वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।