Advertisement

अब अगर 16 साल के बच्चों ने चलाया सोशल मीडिया, तो भरना पड़ सकता है जुर्माना

सम्बंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे या फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री के अनुसार , इस साल ऑस्ट्रेलिया संसद में इससे सम्बंधित विधेयक पेश किये जायेगे।
अब अगर 16 साल के बच्चों ने चलाया सोशल मीडिया, तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
Photo by:  Pexels

Australia Ban Social Media Uses For Children: ऑस्ट्रेलिया में कम उम्र के बच्चो को सोशल मीडिया चलाने पर लगी रोक। प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनिज ने गुरवार को कहा की युवाओ की मेडिकल हेल्थ की रक्षा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चो को सोशल मीडिया यूज नहीं करने दिया जाएगा।  इसके साथ ही सम्बंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे या फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री के अनुसार , इस साल ऑस्ट्रेलिया संसद में इससे सम्बंधित विधेयक पेश किये जायेगे।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

पीएम एंथनी एल्बनिज ने सोशल मीडिया पर दिया बयान (Australia Ban Social Media Uses For Children)

पीएम एंथनी एल्बनिज ने कहा की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह दिखाने की जिमेदारी होगी कि वह पहुंच को रोकने के लिए सार्थक कदम उठा रहे है , इसकी जिम्मेदारी माता - पिता या फिर युवा लोगों पर नहीं होगी।पीएम एल्बनिज ने कहा सोशल मीडिया हमारे बच्चो पहुंच रहा है। में इस पर टाइम की मांग कर रहा है ,पीएम ने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश का वादा किया है। बता दे , 15 साल से कम उम्र के बच्चो पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ रहा है।  कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि भी हुई है। 

पीएम एल्बनिज ने ली जिम्मेदारी (Australia Ban Social Media Uses For Children)

पीएम एल्बनिज ने एक्स पर पोस्ट कर कहा - सोशल मीडिया की प्लेटफार्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी की वे इस पहुंच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे है। ये जिम्मेदारी युवाओ या माता -पिता की नहीं होगी। यूजर्स के लिए कोई कार्यवाही का प्रवधान नहीं होगा।  

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस देश ने भी उठाया ये कदम (Australia Ban Social Media Uses For Children)

फ़्रांस में 15 साल से कम उम्र के सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूजर्स को माता - पिता की अनुमति लेनी जरुरी है।  कुछ देशो में 13 साल से कम उम्र के बच्चो टिक टोक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म को यूज करने के लिए सीमाएं तय करने की अनुशंशा की गई है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement