रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, अब RAC में भी मिलेगी ये शानदार फैसिलिटी

Indian Railway: भारतीय रेल दुनिया का एकमात्र ऐसा जनसाधन है जिसमे अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोग सफर करते है। रेलवे भी अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधा पेश करती है। जिससे उनके दूर -दराज सफर में उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न उठानी पड़े। रेलवे में कम कीमत की वजह से हर कोई आसानी से सफर कर लेता है। इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने अपने यात्रियों की सुविधा को और भी बढ़ा दिया है।रेलवे अब ऐसी कोच में आरएसी टिकट वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल मिलता है। कई बार एक ही सीट होने की वजह से लोगों में खूब जमकर लड़ाई भी हो जाती है।
रेलवे ने इस दिक्कत और परेशानी को खत्म करने के लिए एक सुविधा पेश की है।रेलवे की और से नयी सुविधा के तहत यात्रियों को अब आरएसी में पैकेट बंद बेडरोल मिलेगा , बेडरोल में दो बेडशीट और एक ब्लैंकेट , एक तकिया ,एक तौलिया रहेगा।रेलवे की ये पहल आरएसी यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक बनाएगा।उसके साथ भेदभाव की शिकायत भी खत्म होगी।वहीं अब आरएसी यात्री भी कन्फर्म टिकेट वालों की तरह सफर कर सकते है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
पूरा पैसा देने के बाद भी नहीं मिलती सुविधा
वहीं आपको बता दें, रेलवे में आरएसी टिकट वाले यात्री भी पूरा पैसा देते है। लेकिन उन लोगों को फिर भी पूरी सुविधा नहीं मिल पाती है। उन्हें लोअर की आधी बर्थ पर बैठ कर ही जाना पड़ता है। वहीं रेलवे ने इन लोगों के लिए कन्फर्म टिकेट वालों की तरह ही सुविधा देते है। कोच अटेंडेंड बर्थ पर सुविधा देगा।
इस मामलें ने क्या बोले रेलवे के अधिकारी
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया की आरएसी यात्रियों को अब कन्फर्म टिकट वालों की तरह सुविधा मिलेगी। कोच अटेंडेंट तक पहुंचते ही उनके बेडरोल मिल जाएगा। यात्रियों की सुविधा और व्यवस्था लागू की गयी है।
आरएसी वाले यात्रियों की बढ़ेगी सुविधा
खास बात ये है की , अभी जोर की ठंड पड़ रही है। ठंड से हर कोई परेशान है। ऐसे में यात्रियों को मिलने वाले बेडरोल सुविधा में ठंड से राहत देने वालों के लिए भी समाना मिलेगा। बता दें , रेलवे को ये सुनिश्चित करना होगा की आरएसी वाले हर यात्री तक बेडरोल की सुविधा दी जाए। जिससे सुचारु रूप से सुविधा लागू हो सकती है। रेलवे के इस पहल से आरएसी यात्रियों को अनुभव मिलेगा।