मां-बेटी का Viral वीडियो, बीच सड़क काटा बवाल, शख्स को दी धमकी
Social Media पर एक मां बेटी का Video वायरल हो रहा है जिसमें पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के बाद दोनों एक शख्स को डराती धमकाती दिख रही हैं और गालियां दे रही हैं.

मर्यादा, संस्कार, लहजा, तमीज। ये क्या होते हैं ? जब चाचा विधायक हैं हमारे।ताऊ मंत्री हैं। भाई पार्षद है।प्रधान भी अपना रिश्तेदार है।और घर में एक अदद IAS IPS भी हैं तो फिर अपुन हिच भगवान है। इसी तर्ज पर इन दिनों कुछ लोगों ने बवाल काट रखा है इसी कड़ी में एक मां बेटी का वीडियो सामने आया है जिन्होंने सरेआम एक शख्स को डराया धमकाया और ऐसी ऐसी गालियां दी कि सुनकर भी शर्म आ जाए।
दोनों मां बेटी एक शख्स से इसलिए भिड़ गई क्योंकि शख्स ने कार गलत पार्क करने पर उन्हें टोक दिया था। इसके बाद तो दोनों ने बीच सड़क भद्दी भद्दी गालियां दी।शख्स को डराया धमकाया और ये कहा कि, बेटी IPS है कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
दरअसल मां बेटी का ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है करीब 3.30 मिनट के इस वीडियो में देख सकते हैं पहले एक लड़की किसी शख्स पर चिल्ला रही है वो बार बार उसे गाली दे रही है गाली देते देते लड़की कार में जाकर बैठ जाती है लेकिन कार की खिड़की बंद होती उससे पहले ही फिर उतरकर आती है इस बार मां ने भी उसका साथ दिया और दोनों ने मिलकर शख्स को धमकाया। फिर से गाली गाली दी।
मां बेटी यहीं नहीं रुकी जब शख्स ने बोला कि आपने गलत गाड़ी लगाई है तो इस पर उल्टा शख्स पर ही चिल्ला उठीं और कहा, चाहे हमारी सौ गलती हो फंसेगा तो आदमी ही।यानि दोनों मां बेटी महिला कार्ड खेलने से बाज नहीं आई।
महिला बार बार अपनी बेटी के IPS होने की धौंस दिखा रही थी लेकिन पूछने पर अपनी IPS बेटी का नाम नहीं बताया। मां बेटी की इस हरकत पर लोगों ने भी उन्हें घेरा। कुछ लोगों ने कहा, पैसा और ताकत लोगों को पागल बना देता है। किसी ने कहा संस्कार नहीं है ऊपर से IPS की धमकी दे रही है। किसी ने तो ये तक कह दिया कि इस लड़की को शादी नहीं करनी चाहिए वरना फिर कोई अतुल सुभाष जैसा केस सामने आएगा। तो किसी ने कहा, ऐसे परिवार में कभी शादी नहीं करनी चाहिए जहां मां बेटी डोनिनेटिंग हों।
हाल ही में हमने देखा कि एक महिला कि प्रताड़ना से तंग आकर जान देने के मामले कैसे बढ़े हैं इन केसेज में सामने आया कि महिलाओं ने अपने हक में मौजूद कानून का गलत फायदा उठाया। ऐसी घटनाओं से सबक लेने की बजाय कुछ महिलाओं ने इसे हथियार ही बना लिया। वहीं, एक बात ये भी है कि चाहे महिला हो या पुरुष गाली देने की कुरीति लगातार फैलती जा रही है इसे बीमारी भी कह सकते हैं। जो बात बात पर मां बहन बेटी को गालियों का जरिया बना लेते हैं यहां तक कि सामने कोई पुरुष भी हो तो भी उसे मां बहन की गालियां दी जाती हैं और महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। आपने खुद इन मोहतरमाओं को सुना। जिन्होंने गाली देते वक्त एक बार भी नहीं सोचा कि वो खुद मां बहन बेटी हैं।